रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 26 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। धान खरीदी शुरू होने से पहले ही किसानों की परेशानी भी शुरू हो गई, पिछले साल ध्यान भी बेचा कर्ज भी लिया और इस बार रकबा शून्य हो गया ना जाने किस प्रकार प्रशासन काम कर रही है कि किसानों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही।
कोरिया जिले के विकासखंड बैकुंठपुर के धान खरीदी केंद्र सलबा के अंतर्गत आने वाले 48 किसानों का धान रकबा शून्य कर दिया गया है। नवीन पंजीकृत किसान 2021-22 और इसके पूर्व के भी पंजीकृत किसान इनका धान रखबा शुन्य कर दिया गया है। जबकि पटवारी के द्वारा गिरदावली में लगभग सही आंकड़ा प्रस्तुत किया गया था। उसके बाद भी किसानों का धान रखबा शुन्य कर दिया गया। जबकि यह किसान पूर्व में सोसायटियों से कर्जा भी ले चुके हैं और धान भी बेच चुके हैं। क्षेत्र के युवा भाजपा नेता हितेश प्रताप सिंह ने बताया कि तकनीकी त्रुटि के कारण किसानों को धान की फसल में ₹15 की लागत लगाकर 10-12 रुपए प्रति किलो दर से धान बेचने को मजबूर होना पड़ेगा। हीतेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में संतलाल, परबनिया, जयसिंह, दल प्रताप, परमेश्वर,राधेश्याम, रामप्रसाद, चंद्रिका, रमाशंकर, ईश्वर सिंह, रविशंकर, अवधेश, बलराज एवं सुंदर सिंह सहित अनेक किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि हमारी समस्याओं को देखते हुए धान रकबा में सुधार किया जाए ताकि हम किसान समय रहते धान बिक्री कर सके।
