अगरतला , 26 नवम्बर 2021 (ए)। त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सहयोगी दल इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा 30 नवंबर और एक दिसंबर को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर विपक्षी नेता शाही वंशज प्रद्योत किशोर देबबर्मन के तिप्राहा स्वदेशी प्रगतिशील गठबंधन (टीआईपीआरए) के साथ संविधान के अनुच्छेद तीन के तहत अलग टिपरालैंडबनाने के लिये प्रदर्शन में शामिल होंगे।
प्रद्योत ने पत्रकारों को बताया कि टीआईपीआरए और आईपीएफटी के करीब 1500 समर्थक प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। शनिवार शाम को अगरतला से समर्थकों को लाने के लिये 15 डिब्बों वाली एक ट्रेन बुक करायी गयी है, जो 29 नवंबर को दिल्ली पहुंचेगी। उनके सााथ टीआईपीआरए अध्यक्ष और वरिष्ठ आदिवासी नेता बिजय कुमार हरंगखवाल, आईपीएफटी महासचिव और बिप्लब देब सरकार में कैबिनेट मंत्री मेवार कुमार जमाटिया और कई अन्य नेता इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। यह पिछले महीने ही होना था लेकिन अनुमति नहीं मिल पाने के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। श्री प्रद्योत ने सभी आदिवासी दलों, मोर्चों और संगठनों से अलग राज्य आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वह इस मांग पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
