24 घंटे में 10,549 नए मामले,488 की मौत
नई दिल्ली, 26 नवम्बर 2021 (ए)। देशभर में कोरोना संक्रमण के उतार चढ़ाव के बीच नए वैरिएंट चिंता पैदा करते नजर आ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों व नए मामलों में बढ़ोततरी दर्ज की गई है। हालांकि इस दौरान 9,868 मरीजों के ठीक होने से राहत की खबर भी लगातार आ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,549 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 488 लोगों की जान चल गई। हालांकि इस दैरान 9,868 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। अब तक देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,39,77,830 तक पहुंच गई है। जबकि सक्रीय मामलों में भी लगातार गिरावट आ रही है और फिलहाल देश में 1,10,133 सक्रीय मरीज हैं, जो पिछले एक दिन के मुकाबले ज्यादा हुए हैं। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,59,237 हो गया है। देश में कोरोना का रिकवरी रे 98.33 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से अधिकतम है। देश में एक्टिव मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं। पिछले 53 दिनों से कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट (0.89 प्रतिशत) 2 प्रतिशत से नीचे है। इसके अलावा देशभर में कोरोना की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है, जिसके तहत अब तक कुल 63.71 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा देने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक कुल 120.27 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। राज्यों को लिखा गया पत्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 13 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती तादाद पर चिंता जताते हुए इसमें तेजी लाने की अपील की है। ç