नई दिल्ली, 26 नवम्बर 2021 (ए)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत-रूस के बीच 21वीं शिखर वार्ता के लिए 6 दिसंबर को भारत आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र से उनकी मुलाकात होगी. यह कोरोना काल में दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी. इस शिखर वार्ता के दौरान रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी.
6 दिसंबर 2021 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नई दिल्ली पहुंचेंगे. दरअसल, भारत-रूस टू-प्लस-टू मीटिंग रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय संवाद का पहला संस्करण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक शिखर बैठक के साथ आयोजित किया जाएगा. भारत और रूस के बीच पहली 2+2 वार्ता 6 दिसंबर को आयोजित होगी.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिये रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु 5-6 दिसंबर को भारत आयेंगे. बागची ने कहा कि इस बैठक में भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर हिस्सा लेंगे.
