Breaking News

अम्बिकापुर @भाजपा जनजाति मोर्चा सरगुजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एफआईआर दर्ज कराने दिया आवेदन

Share

अम्बिकापुर 26 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला सरगुजा द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एफ आई आर दर्ज कराने हेतु विशेष थाना में आवेदन दिया गया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बयान दिया कि “विष्णु देव साय जी के दिमाग में गोबर भरा हुआ है हमने खोज लिया है उससे भी बिजली जलाया जा सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आदिवासी समाज के प्रमुख नेता को अपमानित करने के उद्देश्य से सार्वजनिक रूप से अभद्र एवं ओछि टिप्पणी किया गया जिससे पूरा जनजाति समाज अपमानित महसूस कर रहा है ।
जो कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3 के अनुसार जो कोई जनता, दृष्टिगोचर किसी स्थान में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के किसी सदस्य को अपमानित करने के आशय से उसको अपमानित या अभीत्रस्त करेगा अपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है इसलिए जनजाति मोर्चा भाजपा सरगुजा द्वारा विशेष थाना में एफ आई आर दर्ज कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस दौरान नगर अध्यक्ष अंकित तिर्की ने कहा कि कि यदि एफ आई आर दर्ज नहीं किया जाता है तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर एट्रोसिटी एक्ट लगाया जाए एवं कड़ी कार्यवाही की जाए यह अपमान केवल प्रदेश अध्यक्ष का अपमान नहीं है यह जनजाति समाज का अपमान है ।इस दौरान जिला सरगुजा जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष धनाराम नागेश, नगर अध्यक्ष अंकित तिर्की, जिला महामंत्री निशिकांत भगत, अरुणा सिंह,मंजूषा भगत,ललिता तिर्की,अनामिका पैकरा, बिहारीलाल तिर्की, कृष्णा कोरवा, संजय मिंज, हरिश्चंद्र, सालेम केरकेट्टा, राजा चांवर, आलोक खलखो अपूर्व कुजुर, आशीष मिंज, विशाल परसु सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@अंतर्राज्जीय डीजल चोर गिरोह के 3 आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने केतका जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा

Share ट्रक के हेल्फर पर प्राणघातक हमला कर डीजल लूटकर ईको कार से हो गए …

Leave a Reply