Breaking News

अम्बिकापुर@कृषि कानून वापस लिया जाना लोकतंत्र का विजय

Share

अम्बिकापुर 26 नवम्बर 2021(घटती-घटना)। संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर आज 26 नवंबर 2021 को किसान आंदोलन के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एवं संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को भारत के वर्तमान संविधान को अंगीकार करने के अवसर पर अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ किसान सभा एवं आदिवासी एकता महासभा द्वारा आम सभा किया गया और संविधान से उद्देशिका का पठन सामूहिक रूप से किया गया एवं संविधान की रक्षा की शपथ ली गई। सभा को आदिवासी एकता महासभा के रामलाल हसदा, कृष्ण कुमार, छत्तीसगढ़ किसान सभा के बलवीर नागेश, गंगा प्रसाद यादव आदि ने संबोधित किया सभा को सीटू के नेता जी एस सोडी ने संबोधित करते हुए कहा कि 19 नवंबर को जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों काले कानून वापस लेने की घोषणा की गई वह दिवास न केवल किसानों के लिए बल्कि पूरे देश की जनता के लिए विजय दिवस था ।और सबसे बड़ी चीज इस दिन लोकतंत्र की विजय हुई ।भारत के संविधान की विजय हुई है उन्होंने किसानों के आंदोलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से इस आंदोलन को धीरज के साथ लंबे समय से चलाया गया वह बहुत ही ज्यादा प्रशंसनीय है उन्होंने देश के किसानों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि जब तक हमारे देश का किसान क्रियाशील है तब तक देश के प्रजातंत्र को और संविधान को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। सभा को छत्तीसगढ़ किसान सभा के राज्य सचिव ऋषि कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की पूरी मशीनरी सरकार द्वारा नहीं बनाया ली जाती है और इस संबंध में मुकम्मल कानून नहीं बना लिया जाता है। सभा की अध्यक्षता ऋषि कुमार गुप्ता ने की और सभा का संचालन बाल सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विदुर नागेश ने किया।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply