अम्बिकापुर 26 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर शहर से लगे ग्राम सुंदरपुर में शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे डायल 112 के चालक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। अपराधियों ने चालक के गले पर धारदार हथियार से हमला कर घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही एडिशन व सीएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने आशंका जता रही है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव रास्ते पर फेंक दिया होगा। मृतक ड्राइवर गुरुवार को छुट्टी पर था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
सूरजपुर जिला निवासी सोनू लाल यादव पिता कुंजबिहारी यादव डायल 112 में ड्राइवर के पद पर पदस्थ था। उसकी ड्यूटी फिलहाल अंबिकापुर में थी। वह गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत किराए के मकान में रहकर ड्यूटी करता था। 25 नवंबर को उसने छुट्टी ले रखी थी। इसी बीच 26 नवंबर की सुबह अंबिकापुर के मणिपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सुंदरपुर जाने वाले मार्ग पर बांस के पेड़ के नीचे किसी युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी विवेश शुक्ला, सीएसपी पुष्कर शर्मा, कोतवाली टीआई व मणिपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।
पुलिस ने मौके पर जांच की तो मृत युवक की पहचान डायल 112 के ड्राइवर सोनू लाल यादव के रूप में हुई। उसके शरीर पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान थे। प्रथमदृष्ट्या हत्या का मामला प्रतीत होने पर संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर किसी ने शव वहां फेंक दिया होगा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
