मनेन्द्रगढ़ @आदिवासियों की जमीनों को हड़प रहे हैं भूमाफियाःटेकाम

Share

अनुविभागीय अधिकारी से की कड़ी कार्यवाही की मांग

विक्रम साहू-
मनेन्द्रगढ़ 25 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। नागपुर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में भूमाफियाओ के द्वारा पिछले कुछ महीनों से आदिवासीयो को बहला फुसलाकर उनकी जमीनों को हड़प लिया जा रहा है वही सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर उसे बेचने की कोशिश की जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा इन पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिसके कारण भूमाफियाओं को कानून का कोई डर नही रह गया है। कोई ठोस कार्यवाही नही होने के कारण उनकी सक्रियता को बढ़ावा मिल गया है जिनसे चैनपुर, आईटीआई भवन के पास,नेशनल हाइवे के पास,भलौर के पास,पिपरिया के पास,डगौरा रोहिनापारा,साल्ही और नागपुर के क्षेत्र में भूमाफियाओ बहुत ही ज्यादा सक्रिय है। अनुविभागीय अधिकारी को लिखे गये पत्र में आदिवासियों को लालच देकर उनका शोषण करने वाले और सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले भूमाफियाओं पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply