नई दिल्ली, 25 नवम्बर 2021 (ए)। सोना तस्करी के लिए एक व्यक्ति ने खूब तरकीब लगाई थी मगर पकड़ा गया. यह शख्स दुबई के शारजाह एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोंकते हुए प्लेन में बैठ गया था, लेकिन, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर होशियारी नहीं चली. दिल्ली कस्टम की टीम ने 690 ग्राम सोने के साथ इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. टर्मिनल 3 से गिरफ्तार किया गया आरोपी भारतीय नागरिक है.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि शारजाह से फ्लाइट नंबर जी9-461 से गोल्ड की तस्करी कर दिल्ली तक पहुंचा था. दिल्ली कस्टम की टीम को संदेह हुआ तो उसे जांच के लिए रोका गया. तलाशी में उसके पास से 690 ग्राम सोना बरामद किया गया. यात्री ने अपने लगेज के अंदर इसे छुपाया था. लगेज में रखे स्टेपलर गन, स्केट बोर्ड और फुट प्रेस पंप में 9 सिलिंडरनुमा आकार में गोल्ड के टुकड़े रखे गए थे. बरामद सोने की मार्केट वैल्यू करीब 31 लाख रुपये बताई जा रही है.
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …