Breaking News

अम्बिकापुर@कांग्रेस सेवादल की बैठक हुई आयोजित

Share

अम्बिकापुर 25 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा राजीव भवन में जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित की गई, बैठक में जिला कांग्रेस सेवादल सहित महिला कांग्रेस सेवादल एवं यंग ब्रिगेड सेवादल पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का श्री गणेश वन्दे मातरम् गीत के साथ आरंभ किया गया, बैठक में ग्राम पंचायत स्तर तक सेवा मंडल, बाल सेवादल एवं संस्कार केंद्रों के गठन पर प्रस्ताव पारित किया गया । जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष/मुख्य संघटक श्री शिव प्रसाद अग्रहरि जी ने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियाद को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं, अग्रहरि जी ने कांग्रेस सेवादल के समस्त स्वयं सेवकों से अनुरोध करते हुए कहा कि अनुशासन हमारे जीवन का अंग है, कोई भी समाज या देश कि महानता अनुशासन पर केंद्रित रहती है इसलिए अनुशासित एवं सुनियोजित सेवा कार्य हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, शिक्षा के गुणात्मक नवाचार में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सार्वभौमिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली, डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के साथ राजीव गांधी आश्रय योजना,बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मूलक कार्यों के साथ पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास जैसी मूलभूत योजनाओं पर विस्तार स प्रकाश डाला तत्पश्चात ग्राम पंचायत कंठी में किसान सभा का आयोजन किया गया और किसानों के समक्ष केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि काले कानूनों के वापस लेने पर माननीय श्री राहुल गांधी जी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी भाई देसाई जी ने लगातार काले कानूनों के विरोध में जो संघर्ष किया उस ऐतिहासिक संघर्ष में आपके योगदान पर जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा एवं किसान भाइयों के साथ आभार व्यक्त करता है। किसान विरोधी बिल के दौरान धरना प्रदर्शन में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले उन अन्नदाताओं की आत्मा की शांति के लिए केंडल जलाकर उनके योगदान का पावन स्मरण किया गया। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के कोषाध्यक्ष श्री गोविन्द गुप्ता जी, द्वय महामंत्री आरिफ खान, अमन सिंह, ओ पी गुप्ता जी, मिथुन नामदेव जी, महिला कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष श्रीमती एफ किस्पोट्टा जी, जिला यंग ब्रिगेड संयोजक एमडी साकिब, सागर , किरण बारी जी, पुष्पा जी, पूजा जी, बिग्नी बाई जी, रीता जी, कमला मरकम जी, विमला सिंह जी सहित कांग्रेस सेवादल के स्वयं सेवक उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा¸@निगम में 5 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों …

Leave a Reply