सरकारी कंपनियों से सिर्फ ऑनलाइन कर सकेंगे बुक
हैदराबाद ,24 नवंबर 2021 ( ए)। अब आंध्र प्रदेश में फिल्मों के टिकट सिनेमाघरों से नहीं मिलेंगे। राज्य सरकार ने थियेटरों से बिकने वाले टिकटों को प्रतिबंधित करने की योजना बनाई है। नई योजना के तहत अब सिनेमा के टिकट राज्य-संचालित ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म या रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम की लाइनों में मिलेंगे। आंध्र प्रदेश सरकार ने इस नई योजना से संबंधित एक प्रस्ताव विधानसभा में लाया था। यह बिल राज्य के सूचना और पब्लिक रिलेशन मंत्री पेरनी वेंकटरमैया उर्फ नानी ने लाया था। यह प्रस्ताव विधानसभा में पास हो गया। नए कानून के मुताबिक कोई भी सिनेमाघर अब फिल्म देखने के लिए टिकट नहीं बेचेंगे। यह टिकट सिर्फ सरकारी कंपनियों से ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। राज्य के मंत्री पेरनी वेंकटरमैया ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि वो रेलवे ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम की तरह ही ऑनलाइन मूवी बुकिंग सिस्टम लाएगी।
इस सिस्टम को चलाने की जिम्मेदारी स्टेट फिल्म एंड थियेटर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के कंधों पर होगी। उन्होंने कहा कि फिल्म देखने की चाहत रखने वाले लोग अपनी पंसद की मूवी अपनी पसंद के थियेटर में देख सकते हैं। वो फोन कॉल, इंटरनेट, या एसएमएस भेज कर टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
राज्य के मंत्री ने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से लोग फिल्मों के टिकट हासिल करने के दौरान होने वाली परेशानियों से बच पाएंगे। इसके अलावा फिल्मों के शौकीन टिकट के लिए लंबी कतारों में खड़ा होने सं बच जाएंगे। मंत्री के मुताबिक इस सुविधा के जरिए ट्रैफिक की समस्या और प्रदूषण की समस्या को भी कम किया जा सकेगा। इसके अलावा इससे टिकटों की कालाबाजारी को रोकने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बुकिंग सुविधा के जरिए टैक्स की चोरी तो रुकेगी ही साथ ही साथ जीएसटी और सर्विस टैक्स तथा अन्य टैक्स वसूलने में रेवेन्यू विभाग को आसानी होगी