अम्बिकापुर 24 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबिकापुर मंडल के द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अंबिकापुर के अंतर्गत आने वाले समस्त महाविद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होकर पढाई भी अक्टूबर माह से ही शुरू कर दी गई है परंतु विश्वविद्यालय के अपने यूटीडी कालेज में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नवंबर माह के अंत तक भी न किया जाना समझ से परे है।. विश्वविद्यालय द्वारा जानबूझकर की गई इस लेट लतीफी से यूटीडी में पढने वाले छात्रों की न तो पढाई हो पा रही है और न ही कोर्स कम्पलीट होता दिख रहा है। छात्र परेशान हैं और विश्वविद्यालय प्रबंधन गहरी नींद में सोता दिख रहा है। अत: भारतीय जनता युवा मोर्चा विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग करती है कि जल्द से जल्द अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर बच्चों की पढाई सुचारु करे इस अवसर पर भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रिया सिंह रवि कांत उराव जिला महामंत्री संजीव वर्मा शानू कश्यप वीर सोनी नगर के अध्यक्ष निशान सिंह रवि सोनी दीपक यादव अभिषेक तिवारी अभिजीत पांडे हनी दुबे मनीष सिंह दीपेश आदि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
