रायपुर @ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के 16 सांसदों को लिखा पत्र

Share


रायपुर, 23 नवम्बर 2021 (ए)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छग के सभी 16 सांसदों को चिट्ठी लिखकर लोकसभा और राज्यसभा में राज्य के किसानों, उसना मिल मजदूरों के हित सहित छत्तीसगढ़ की जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों को पुरजोर उठाने की अपील की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी सांसदों को केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र की प्रति भेजकर किसानों को फसल का लाभदायक मूल्य दिलाने, उसना मिल मजदूरों को बेरोजगार होने से बचाने के लिए एकजुट होकर संसद में आवाज उठाने की अपील की है.
पत्र में लिखा प्रदेश में उसना के 418 पंजीकृत मिलर हैं, जिनकी मासिक मिलिंग क्षमता 5.95 लाख मीट्रिक टन है।यदि एफ सीआई इंडिया द्वारा उसना चावल नहीं लिया जाता, तो धान खराब होने की स्थिति निर्मित होगी। सीजी से कम से कम 24 लाख मीट्रिक टन उसना चावल एफसीआई द्वारा लेने का लक्ष्य दिया जाए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांसदों को लिखी चिट्ठी में राज्य के सांसदों से उम्मीद जताई है कि वे राज्य की पौने तीन करोड़ जनता के प्रतिनिधि के रूप में देश की सबसे बड़ी पंचायत (संसद) में होते हुए राज्य की आशा व आकांक्षाओं को पूरा कराने का भरसक प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से केन्द्रीय वित्तमंत्री को लिखे पत्र में प्रमुख रूप से राज्य के हित के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इसके अलावा राजस्व घाटा अनुदान के मापदंडों को वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर सुधार करने की मांग भी की गई है। वहीं, जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान को जून 2022 के पश्चात भी आगामी 5 वर्षों के लिए और जारी रखे जाने, कोल ब्लाक आबंटन के निरस्तीकरण से छत्तीसगढ़ को देय 4140 करोड़ रूपये की राशि की मांग, धान से बायो एथेनॉल बनाने की अनुमति शीघ्र देने का अनुरोध, केंद्र द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पर सेस में कमी करने की मांग, केंद्रीय योजनाओं में केंद्रांश बढ़ाने की मांग शामिल है।


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply