मनेन्द्रगढ़ 23 नवम्बर (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ के आसपास के क्षेत्र में रेत माफियाओ का हौसला बुलंद है प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी रेत खनन और भंडारण जारी है बरसात में 15 जून से 15 अक्टूबर रेत उत्खनन प्रतिबंधित रहता है जबकि लगातार रेत माफिया रेत खनन और भंडारण कर तीन से चार गुना मूल्य में रेत का व्यापार कर रहे हैं जिससे शासन के कर में लाखों का नुकसान हो रहा है इसके साथ रेत खरीदार को भी रेत के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है मनेंद्रगढ़ के आसपास तेंदूडाँड़ , पाराडोल सिरौली ,चैनपुर, चौघड़ा , चनवारिडाँड़ और अन्य क्षेत्रों में रेत उत्खनन और भंडारण जारी है खनिज विभाग की कार्रवाई महज खानापूर्ति के लिए हो रही है अधिकारियों की मानें तो रेत खनन पर कार्रवाई जारी है जबकि रेत माफिया निरंतर रेत उत्खनन कर भंडारण कर रहे हैं मनेंद्रगढ़ के समीप तेंदूडाँड़ में रोजाना 50 से 100 ट्रैक्टर रेत उत्खनन हो रहा है और समीप ही उसका भंडारण कर आसपास के क्षेत्रों के अलावा मध्य प्रदेश परिवहन कर रेत माफिया लंबा मुनाफा कमा रहे हैं जबकि अधिकारी के अनुसार तेंदूडाँड़ रेत खदान अभी ग्राम पंचायत को प्रस्तावित है अब देखना यह है कि सरकार और शासन-प्रशासन इस पर किस तरह की कार्यवाही करती है या महज खानापूर्ति कर सभी को यह दिखाया जाएगा की रेत उत्खनन पर कार्रवाई हो रही है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …