रायपुर, 23 नवम्बर 2021 (ए)। एमएएन ओएसडी आईएएस मोहम्मद कैसर अब्दुलहक को राज्य सरकार ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
धान खरीदी के लिए बारदाना क्रय, वितरण और अन्य आवश्यक समन्वय की व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए उन्हें यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में उल्लेखित किया है कि आईएएस मोहम्मद कैसर द्वारा सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, जूट कमिश्नर भारत सरकार, प्रबंध संचालक मार्कफेड, रजिस्ट्रार सहकारी समिति व अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर धान खरीदी कार्य संपादित किया जाएगा
