-विक्रम साहू –
मनेन्द्रगढ़ ,23 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। जनजातीय समाज शुद्ध 24 कैरेट के सोने जैसा है क्योंकि वह प्रकृति के निकट रहता है और जो भी धरती को पानी सूर्य चंद्रमा पेड़ पौधों में आस्था लगता है वह हिंदू है और इस तरह देखें तो जनजातीय समाज विशुद्ध हिंदू ही है मगर वर्तमान में विघटनकारी शक्तियां और उनकी शाह पर पढ़े लिखे नौकरी पेशा जनजातीय बंधु युवाओं को यह सिखा रहे हैं कि वह हिंदू नहीं है।वनवासी कल्याण आश्रम मनेंद्रगढ़ द्वारा एकलव्य बनवासी छात्रावास चैनपुर में आयोजित बिरसा मुंडा जयंती व जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष व जनजातीय नेता नंद कुमार साय मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि इस समय बहुत सी भारत विरोधी शक्तियां कार्य कर रही हैं जो विशेष तौर से हिंदू समाज को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं इनके लिए हम सभी को सतत प्रयास करना होगा तभी हमारा धर्म संस्कृति और हमारा देश सुरक्षित रहेगा।इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राम विकास प्रमुख बिंदेश्वर जी ने कहा वनवासी समाज में आदिकाल से आज तक धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा की है वनवासी समाज में ही वनों की प्रकृति की और समय-समय पर विदेशी आक्रमणकारियों से लोहा लेकर देश की रक्षा की है जनजाति समाज के बिरसा मुंडा तिलकामांझी गुंडाधुर सुगना वीर सिंह जैसे अनेक योद्धाओं ने देश की आजादी में अपना योगदान दिया है।इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम कोरिया के जिलाध्यक्ष गणेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में एकलव्य वनवासी बालक छात्रावास चैनपुर की जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ यह छात्रावास 1990 से संचालित है और वे स्वयं तब से ही जुड़े हुए हैं और इसे बेहतर ढंग से चलाने का यथासंभव प्रयास कर रहे हैं।इसी तारतम्य में जिला समिति के सचिव विनोद शुक्ला ने कहा कि हमारे देश के विभिन्न स्थानों पर संचालित छात्रावास, संस्कार केन्द्र बालकों को शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ संस्कारित भी कर रहे हैं ताकि हम देश और समाज को अच्छे नागरिक दे सकें जो देश, समाज की दशा और दिशा को सकारात्मक ऊर्जा के साथ ऊंचाई की ओर ले जाएं इस कार्यक्रम का संचालन महिला समिति की अध्यक्ष डा.रश्मि सोनकर व सचिव रितेश श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार सहाय जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह जनपद सदस्य उषा सिंह गणेश अग्रवाल नीरज अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज यादव सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष शरण सिंह, सुमन अग्रवाल, सुनैना विश्वकर्मा, सुनीता नेताम पूर्व विधायक चंपा देवी पावले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा प्रतिमा पटवा, उर्मिला राव, महेश्वरी सिंह, गीता पासी, रत्ना शर्मा, अलका विश्वकर्मा, आकाश दुआ, सोनकुंवर पावले, दिनेश्वर मिश्रा, डी गोपाल राव, टी विजय गोपाल राव, जगदंबा अग्रवाल, मृत्युन्जय सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, छात्र,छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।मनेन्द्रगढ़/वनवासी कल्याण आश्रम, चैनपुर द्वारा आयोजित बिरसा मुंडा जयंती व जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर छात्रावास के बालकों सहित अन्य उपस्थित छात्र छात्राओं ने कोरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात कार्यक्रम के अंतर्गत उप सहायक निरीक्षक बालकृष्ण सिंह व जिला समिति के सचिव विनोद शुक्ला ने शपथ दिलाई कि वे स्वयं व अपने परिवार, समाज को नशा मुक्त बनाने का प्रयास करेंगे ।समिति के सचिव विनोद शुक्ला ने बताया कि छात्रावास में रहने वाले छात्र व अन्य सभी लोगों सहित कोई भी किसी तरह का नशा नहीं करते हैं ,इस अवसर पर एएसआई बीके सिंह, आरक्षक विनय तिवारी, प्रसन्न महंती,विजय यादव साधना एक्का,राजकुमारी सिंह,विनोद शुक्ला उपस्थित रहे।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …