Breaking News

अम्बिकापुर@भाजपा नेता ने टीएस को भेजा पत्र,लिखा-आपने जनता के साथ किया है छल

Share

अम्बिकापुर 23 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैलाश मिश्रा ने पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से छल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के 22 सड़कों का काम 2 साल बीतने के बावजूद पूर्ण नहीं हुआ है।
कैलाश मिश्रा ने इस संबंध में कलक्टर के माध्यम से पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि अंबिकापुर विधानसभा अंतर्गत 22 सड़कों का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा है कि 22 सड़कों के निर्माण की पहल 15 नवंबर 2019 को पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के भूमि पूजन पश्चात प्रारंभ हुई थी, इसकी अनुमानित लागत 1 अरब 75 करोड़ थी। पंचायत मंत्री द्वारा भूमिपूजन के वक्त यह मंशा जाहिर की गई थी कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद ग्रामीण सड़कों के निर्माण की पहल हुई हैं, जो अब मिथक साबित हो रही हैं। भूमिपूजन के बाद अब ठीक 2 वर्ष हो गए हैं, लेकिन सभी 22 सड़कें अधूरी पड़ी हैं। अधिकांश जगह काम भी बंद है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक आप सिर्फ घोषणा करते हैं लेकिन विकास को अंजाम तक पहुंचाने में असफल रहे हैं। आपकी घोषणा मात्र चुनावी जुमला लगते हैं।

काम पूरा कराने में असमर्थ

मिश्रा ने कहा है कि सिंहदेव जिस विधानसभा से निर्वाचित हैं एवं जिस विभाग के मंत्री हैं, वही कार्य पूर्ण कराने में असमर्थ हैं। शिलान्यास का शिलापट केवल शो पीस बनकर रह गया है। गौरतलब है कि भाजपा नेता कैलाश मिश्रा ने आरटीआई से इन सड़कों की पूरी जानकारी प्राप्त की है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@सबका साथ सबका विकास की उद्घोषणा के साथ गौरव संपन्न भारत का पुनर्निर्माण कर रही भाजपा:देवेंद्र तिवारी

Share सुदृढ़,समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में देश को विश्वपटल पर रखने कृतसंकल्पित रही …

Leave a Reply