अम्बिकापुर@रोलर मशीन किसानों के पास पहुंचा,पड़े पुआल को मवेशियों के लिए किया तैयार

Share

अम्बिकापुर 22 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पहल एवं निर्देश पर जिला खनिज न्यास निधि के अध्यक्ष कलेक्टर संजीव झा ने पैरा रोलर मशीन जिले के किसानों के लिए उपलब्ध कराया है ताकि खेतों में धान कटाई के बाद बचने वाले पुआल को रोलिंग कर गोठान में उपलब्ध कराया जा सके। लखनपुर क्षेत्र में यह रोलर मशीन पहुंचा, जहां उसने किसान भाईयों के खेतों में पड़े पुआल को रोलिंग कर मवेशियों के लिए तैयार किया है, ताकि पुआल की बर्बादी न हो और गोठानों में इसका उपयोग किया जा सके। लखनपुर क्षेत्र में पैरा रोलिंग मशीन के पहुंचने से लोगों में काफी हर्ष है, लोगों ने रोलिंग मशीन पहुंचने पर मंत्री टी एस सिंह देव एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। यह रोलर मशीन खेत मे पड़े हुए पैरा को समेट कर अंदर डाल देता है और बंडल बनाकर बाहर निकाल देता है। इस बंडल बने पैरा को कम स्थान में लंबे समय तक रखा जा सकता है। हार्वेस्टर से धान कटाई कराने के बाद किसान इस मशीन का उपयोग कर पैरा का समुचित उपयोग कर पाएंगे, गोठान में बंडलिंग कर पैरा का बेहतर रख-रखाव होने से मवेशियों को बारहों माह पैरा मिल सकेगा। किसानों को इसे किराए में भी देने विचार किया जा रहा है।सरगुजा संभाग में पैरा रोलर मशीन का पहली बार उपयोग किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव के निर्देश पर जिला खनिज न्यास मद से 3 लाख 50 हजार रुपये से पैरा रोलर मशीन क्रय कर कृषि विभाग को सौंपा गया है। जिससे किसानों को काफी राहत मिल रही है। विगत दिनों इस पैरा रोलर मशीन को स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव ने पीजी कॉलेज ग्राऊंड से हरी झंडी दिखाकर किसान भाईयों की सेवा हेतु रवाना किया था।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply