बैकु΄ठपुर 22 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बैकुंठपुर ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने यह भी कहा कि जिस तरह पदोन्नति में सरकार ने एलबी संवर्ग शिक्षकों का ध्यान रखा उसी तरह क्रमोन्नति व वेतन विसंगति दूर करते हुए सहायक शिक्षकों को सरकार राहत प्रदान कर उन्हें उपहार प्रदान करे। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन पर एलबी शिक्षक संवर्ग भरोषा रखें उसका भी रास्ता निकलेगा यह भी प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आज कैबिनेट बैठक में शिक्षकों की पदोन्नति से जुड़ा एक अहम फैसला लिया गया जिससे वर्ष 2018 में स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन हुए शिक्षाकर्मियों को जो अब नियमित शिक्षक बन चुके हैं बड़ा फायदा होगा और उनकी वर्षों पुरानी लंबित पदोन्नति का रास्ता खुल सकेगा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि 22 हजार प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदों पर सहायक शिक्षक संवर्ग को मिलेगी पदोन्नति, पदोन्नति देने टीचर्स एसोसिएशन की थीम पर कैबिनेट में यह निर्णय लिया गया, प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने यह भी कहा कि एल बी संवर्ग शिक्षकों का अनुभव वर्ष 1998 से है और उनकी पदोन्नति प्रधान पाठक के पदों पर नहीं हो पा रही थी जो अब इस निर्णय उपरांत हो सकेगी, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पदोन्नति नियम 2019 में उल्लेखित 5 वर्ष के शैक्षणिक अनुभव को वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत घटाकर 3 वर्ष करने का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग व वित्त विभाग से सहमति पश्चात कैबिनेट में प्रस्ताव कर आदेश जारी करने की मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कमलप्रीत सिंह जी सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व श्री के सी काबरा जी अतिरिक्त संचालक से मुलाकात करके तथ्य के साथ मांग करते हुए किया था।
