नई दिल्ली @ संसद सत्र से पहले 28 नवंबर को होगी सर्वदलीय बैठक

Share


नई दिल्ली , 22 नवम्बर 2021 (ए)। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले रविवार (28 नवंबर) को सर्वदलीय बैठक होगी। सूत्रों की मानें तो यह बैठक रविवार को सुबह 11 बजे होगी होगी और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। उसी शाम बीजेपी की संसदीय कार्यकारिणी की बैठक भी होगी, जिसमें संसद सत्र में उठने वाले मुद्दों और रणनीति पर चर्चा हो सकती है।
बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा और 23 दिसंबर तक चलेगा। प्रत्येक सदन की लगभग 20 बैठकें होंगी। यह सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। शीतकालीन सत्र में तीन नए कृषि कानून को लेकर भी हंगामा होने की पूरी संभावना थी, लेकिन बीच में ही पीएम मोदी ने इसे वापस लेने का ऐलान कर दिया। मॉनसून सत्र की तरह शीतकालीन सत्र में भी पेगासस और पूर्वोत्तर भारत में चीनी घुसपैठ का मुद्दा गरमा सकता है। इसके अलावा सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में वित्तीय क्षेत्र से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयक ला सकती है। इनकी घोषणा बजट में हुई थी। इनमें से एक विधेयक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण को सुगमता से पूरा करने से संबंधित है। इसके अलावा सरकार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास (एनपीएस) को पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) से अलग करने के लिए पीएफआरडीए, अधिनियम, 2013 में संशोधन का विधेयक भी ला सकती है। इससे पेंशन का दायरा व्यापक हो सकेगा।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply