कोरबा 22 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी शाम को कोरबा पहुंचे। शाम को दर्री थाना का निरीक्षण करेंगे, और कल एसपी कार्यालय में आम लोगों के फरियाद सुनेंगे। दो दिवसीय प्रवास में पुलिस महानिरीक्षक जिले के थाना एवं चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे एवं अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक लेंगे। महानिरीक्षक के निरिक्षण दौरा को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियो की टेंशन बढ़नें के सढ्ढथ ,उनके प्रवास को लेकर थाना-चौकियों में तैयारी भी की गई है। हालांकि उनका पिछला दौरा सामढ्ढनय रहा था।
