विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विप्रजनों का किया गया सम्मान,जिलाध्यक्ष ने लाया सक्षम सामाजिक सदस्य वार्षिक समर्पण निधि प्रस्ताव

बैकु΄ठपुर 21 नवम्बर 2021(घटती-घटना)। ब्राह्मण समाज जिला कोरिया की अनिवार्य बैठक बैकुंठपुर जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित ग्राम खांडा में शगुन गार्डन परिसर में संपन्न की गई। ब्राह्मण समाज जिला कोरिया की पंजीयन प्रक्रिया में हुए विलम्ब के कारण यह बैठक आज जिलाध्यक्ष निर्वाचन के लंबे समय पश्चात की जा सकी यह बात जिलाध्यक्ष ब्रिजनारायण मिश्रा ने बताई, वहीं आज समाज की बैठक में जिला कार्यकारणी के विस्तार सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए वहीं सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज के ऐसे लोगों द्वारा जो बेहतर कार्य कर रहें हैं उनका सम्मान भी किया गया।
मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में व अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक का हुआ शुभारंभ
ब्राह्मण समाज जिला कोरिया की बैठक की आज विधिवत शुरुआत चिरिमिरी लाहड़ी कॉलेज से सेवानिवृत्त प्राध्यापक भागवत दुबे के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ की गई वहीं समाज के ही सेवानिवृत्त वरिष्ठ व्याख्याता कृष्णदत्त त्रिपाठी ने आज की बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता की विशिस्ट अतिथि के रूप में समाज के ही वरिष्ठ ग्राम हथवर निवासी वरिष्ठ नागरिक विंध्या चौबे, सेवानिवृत्त प्राचार्य उमाशंकर शुक्ला व जयनाथ बाजपेयी उपस्थित रहे।
सक्षम सामाजिक सदस्य करेंगे समाज हित मे वार्षिक अर्थ समर्पण
आज की बैठक में समाज के जिलाध्यक्ष ने यह प्रस्ताव लाया कि समाज के सक्षम सदस्य समाज हित मे वार्षिक समर्पण राशि समाज के लिए समर्पित करेंगे जो समाज के हित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए समाज के ही बैठकों में निर्णय लेकर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत पर उपलब्ध कराया जाएगा और यह समाज के सक्षम लोगों की तरफ से बिना अनुरोध वार्षिक रूप से जारी रहने वाला एक समर्पण होगा,जिलाध्यक्ष के प्रस्ताव पर सभी उपस्थित जनों ने सहमति जताई स्वयं जिलाध्यक्ष सहित कई विप्रजनों ने तत्तकाल वार्षिक अर्थ सहयोग समाज हित मे सामाजिक कोष के लिए जमा भी किया।
शिक्षा,स्वास्थ्य,विवाह आदि आयोजनों में समाज करेगा जरूरतमंद सामाजिक लोगों की मदद
जिलाध्यक्ष ब्रिजनारायण मिश्रा ने यह भी संकल्प प्रस्ताव समाज हित मे लाया की विप्र समाज निश्चित रूप से सर्व समाज का मार्गदर्शक समाज रहा है फिर भी कई विप्रजनों की आर्थिक स्थिति बहोत बेहतर नहीं है जबकि समाज के कई विप्रजन छात्र भी आर्थिक कठिनाइयों की वजह से बेहतर अध्धयन नहीं कर पा रहें हैं वहीं उन्होंने बैठक में यह भी चिंतन प्रस्ताव लाया की कई मामलों में बेहतर इलाज या कन्या विवाह के दौरान भी कई विप्रजनों को अर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है और यह एक मार्गदर्शक समाज के हिसाब से अब सामाजिक गठन उपरांत समाज की जिम्मेदारी होनी चाहिए, जिलाध्यक्ष ने आर्थिक वार्षिक सामाजिक सदस्य सक्षम अभियान को जारी करने का यही मुख्य वजह बताते हुए समाज के उपस्थित जनों से आग्रह भी किया कि यह जरूरी अभियान है जिससे समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों परिवारों की मदद की जा सकेगी।
विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले विप्रजनों महिला पुरुषों का किया गया सम्मान
आज की बैठक में समाज के लोगों जिसमें महिला पुरूष सामाजिक सदस्य शामिल हैं ऐसे लोगों का सम्मान भी किया गया जो अपने अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहें हैं या सामाजिक या धार्मिक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहें हैं, सर्वप्रथम जिले के जिला मुख्यालय निवासी अनुराग दुबे सपत्नीक सम्मानित किए गए जिन्हें गौ सेवा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की प्रशंसा सहित समाज ने सम्मानित किया, शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य कर श्रीमती वंदना शर्मा का भी सम्मान किया गया जो हाई स्कूल मुरमा में व्याख्याता पद पर पदस्थ हैं वही चिरिमिरी निवासी हरिकांत अग्निहोत्री का भी समाज की तरफ से सम्मान किया गया जो हिंदुत्व जागरण सहित विप्र जागरण अभियानों से जुड़कर समाज को बेहतर दिशा प्रदान कर रहें हैं वह स्वयं व्याख्याता पद पर मनसुख में पदस्थ हैं, समाज की तरफ से राजनीति में राजनीतिक रूप से सक्रिय अंशु द्विवेदी, सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही ममता तिवारी का भी सम्मान समाज की तरफ से आज किया गया। स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही अंकिता तिवारी का भी सम्मान किया गया।
परशुराम युवा सेना का किया गया गठन
ब्राह्मण समाज जिला कोरिया की पंजीयन उपरांत आयोजित प्रथम बैठक में युवा परशुराम सेना का भी गठन किया गया जिसकी जिम्मेदारी जिला कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति प्रदान करते हुए समाज के ही युवा ऊर्जावान अभय दुबे को सौंपी गई,वहीं युवा परशुराम सेना का जिला संयोजक मनोज शुक्ला को नियुक्त कर समाज के हित मे समाज के युवाओं की जागृति का जिम्मा इन्हें सौंपा गया।
बैठक में यह लोग रहे शामिल
जिला ब्राह्मण समाज कोरिया द्वारा आयोजित प्रथम बैठक में समाज के रनई जमीदार योगेश शुक्ला, रविशंकर शर्मा, वाल्मीकि दुबे, ध्रुवनाथ तिवारी, डॉ अंजनी पांडेय, विनोद शर्मा, अखिलेश मिश्रा, पवन रुपौलिहा, सीएमओ राकेश शर्मा, ईश्वर शरण दुबे, अनिल द्विवेदी, राजीव पाठक, सुनील दुबे, जितेंद्र त्रिपाठी, अनूप ओझा, शंकर सुवन मिश्रा, नितिन शर्मा, सहित पूरे जिले से विप्रजन सम्मिलित थे, बैठक में आयोजित मंचीय उद्बोधन सहित परिचय कार्यक्रम की बेहतर मंचीय संचालन का कार्य समाज के ही रुद्र मिश्रा ने किया।