बैकु΄ठपुर 21 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंगा की शिक्षिका रेहाना सुल्ताना को एक दिन का नायक चुना गया है। छत्तीसगढ़ स्कूल पोर्टल में यह चयन किया गया है। शिक्षिका रेहाना सुल्ताना विकासखण्ड अंतर्गत उन शिक्षिकाओं में शामिल हैं जो विद्यालय में छात्र छात्राओं के बेहतर शिक्षा के प्रति लगातार सक्रिय हैं वहीं वह सतत रूप से छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा से जोड़े रखने प्रयासरत रहती हैं।
रेहाना सुल्ताना उन शिक्षिकाओं में से एक हैं जो छात्र छात्राओं को कक्षानुरूप शिक्षा प्रदान करने में पूरे मनोवेग से लगी रहती हैं। शिक्षिका द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उनके स्तर अनुसार शिक्षा प्रदान की जाती है और कमजोर छात्र छात्राओं को विशेष रूप से अध्यापन कराकर उन्हें कक्षा अनुसार दक्षता के योग्य बनाया जाता है। शिक्षिका की छात्र छात्राओं की शिक्षा के प्रति लगन को देखकर समुदाय का भी उन्हें सहयोग मिलता है और छात्र छात्राओं के पालकों भी अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर निश्चिन्त देखा जाता है क्योंकि शिक्षिका बड़ी मेहनत व लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करती हैं। छत्तीसगढ़ स्कूल पोर्टल में एक दिन का नायक बनाये जाने पर शिक्षिका ने खुशी जाहिर की और कहा कि कर्तव्यों पूर्णता पर इस तरह का सम्मान आगे और अधिक ऊर्जा से काम करने की प्रेरणा देता है और उन्होंने इसके लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
Check Also
अंबिकापुर@एनसीसी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र की भावना का होता है विकास : डॉ रिजवान उल्ला
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी दिवस समारोह …