ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा मे पारित प्रस्ताव पर भी कार्यवाही नहीं किया गया
राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 पर आदर्श चौक में सार्वजनिक दुर्गा पूजा पण्डाल के बगल में जारी है अतिक्रमण
रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 21 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना के उप तहसील पटना में पदस्थ नायब तहसीलदार को शासकीय भूमि वह भी राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 के बिल्कुल बगल की भूमि वहीं ग्राम के मुख्य चौराहे की भूमि पर जारी अतिक्रमण को रोकने की फुर्सत नहीं है। सार्वजनिक दुर्गा पूजा पण्डाल से बिल्कुल लगी हुई राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित शासकीय भूमि जिसपर यह अवैध अतिक्रमण जो रविवार को दिनभर जारी रहा। राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 पर जारी इस अतिक्रमण की जानकारी फोन पर दिए जाने के बावजूद भी नायब तहसीलदार ने आकर अतिक्रमण रोकने की जरा सी भी तत्तपरता नहीं दिखाई वहीं अब चौराहे के निवासियों का कहना है कि अब यदि इसी तरह अतिक्रमण जारी है और प्रशासन की तरफ से कोई रोकने वाला नहीं है तो अन्य लोग भी अतिक्रमण करेंगे और चौराहा अतिक्रमण चौराहा बन जायेगा।
ग्राम पंचायत से दी गई है अतिक्रमण हटाने की सूचना
राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 स्थित मुख्य आदर्श चौक सहित पंचायत अंतर्गत अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास जारी अतिक्रमण को हटाने ग्राम पंचायत की दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को आयोजित ग्राम सभा मे उपस्थित पंचों के मध्य यह प्रस्ताव लाकर पारित किया गया कि ग्राम स्तर पर ऐसे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए उचित कदम उठाया जाये वहीं ग्राम सभा मे पारित प्रस्ताव के आधार पर ही ग्राम पंचायत की सरपंच व पंचायत सचिव ने 15 नवम्बर 2021 को तहसील पटना में नायब तहसीलदार को पत्र लिखकर अतिक्रमण रोकने व अतिक्रमित शासकीय भूमि को खाली कराने का पत्र भेजा गया था, जबकि पत्र भेजने के बाद ही रविवार को अतिक्रमण जारी रहा और जो दिनभर जारी भी रहा।
पहले से अतिक्रमण को लेकर जारी रहा विरोध,अतिक्रमण पर लगी थी रोक भी
पूरे मामले में जिस शासकीय भूमि राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 के किनारे स्थित व मुख्य चौराहे पर अवैध अतिक्रमण जारी है उसपर शिकायत के आधार पर पहले भी रोक लगी हुई थी वहीं आगे अतिक्रमण पर मनाही थी वहीं अब अतिक्रमण फिर से जारी है और जो दिनदहाड़े जारी है।
लगातार शासकीय भूमि पर कब्जे का मामला पटना में आ रहा सामने
ग्राम पंचायत पटना में राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर प्रतिदिन कुछ न कुछ नया देखने सुनने को जरूर मिलता है, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का मामला हो या गलत नामांतरण या बिना स्थल निरीक्षण नामान्तरण का मामला, हर मामले में यहाँ विभाग मौन है और अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमण कर रोज नया कब्जा दर्ज कर रहें हैं।
दिनभर नायब तहसीलदार को अतिक्रमण रोकने जाते रहे फोन,फिर भी नहीं पहुंचे अतिक्रमण रोकने
नायब तहसीलदार को दिनभर अतिक्रमण रोकने फोन किया जाता रहा वहीं अभी आता हूँ अभी आता हूँ कहकर नायब तहसीलदार दिनभर नहीं पहुंच सके अतिक्रमण रोकने वहीं अब पूरे मामले पर ग्रामीणों में नाराजगी है और अब ग्रामीणों की व दुर्गा पूजा समिति के लोगों की तैयारी है कि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अब आंदोलन भी किया जाएगा।