बैकुंठपुर @नगरपालिका बैकुंठपुर की पूर्व सीएमओ व वर्तमान अभियंता राष्ट्रपति के हांथो हुए सम्मानित

Share

बैकुंठपुर 21 नवम्बर 2021(घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगरपालिका को स्वक्षता संदर्भ में राष्ट्र स्तरीय सम्मान प्राप्त हुआ है वहीं इस सम्मान के लिए नगरपालिका बैकुंठपुर की पूर्व नगरपालिका सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो सहित सिविल अभियंता वर्तमान शुभेंदु श्रीवास्तव को देश की राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में इसके लिए सम्मानित किया गया।
बता दें कि पूर्व नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका बैकुंठपुर ज्योत्सना टोप्पो अनियमित कर्मचारियों के प्रति भी सहानुभूति पूर्वक व्यवहार कायम रखती थीं वहीं वह लगातार सभी नगरपालिका अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु सदैव तत्तपर रहकर उनके वेतन भत्तों का भुगतान समय पर कराती थीं जिसकी ही वजह से यह सम्मान बैकुंठपुर नगरपालिका के खाते में गया और स्वक्षता से जुड़े कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल के दौरान बेहतर कार्य किया।

पूर्व नगरपालिका अध्ययन अशोक जायसवाल ने दी बधाई

स्वक्षता मामले में मिले इस उपलब्धि पर बैकुंठपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने पूर्व नगरपालिका अधिकारी वर्तमान अभियंता सहित समस्त सफाई कर्मचारियों को बैकुंठपुर नगरपालिका के बधाई प्रेषित की है वहीं उन्होंने यह भी कहा है गौरवांवित मैं स्वयं हूँ क्योंकि यह समस्त उपलब्धि मेरे अध्यक्षी कार्यकाल के दौरान का है और मैंने स्वयं शहर को अपना मानकर समस्त स्वीकृति स्वयं प्रदान की थी।

नगरपालिका पार्षद संजय जायसवाल ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए लिखा है कि पूरे नगर पालिका परिवार को ढेरों बधाई और शुभकामनाये बैकुंठपुर नगर पालिका से सम्मानित मुख़्य नगर पालिका अधिकारी ज्योत्स्ना टोप्पो एवं इंजीनियर शुभेन्दु श्रीवास्तव आप लोगों की एकरूपता और एकजुटता से ही यह सम्भव हो सका आप हमेशा प्रगतिशील रहे उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए यह आशा और उम्मीद भी करता हूँ इसी तरह हमारा नगर पालिका परिवार बैकुंठपुर हमेशा सम्मानित होता रहे।
संजय जायसवाल पूर्व नेता
प्रतिपक्ष बैकुंठपुर नगरपालिका


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply