बैकु΄ठपुर@प्रतिभावान,साहसी सहित अनेक बच्चे हुए पुरस्कृत

Share

बैकु΄ठपुर 20 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। बाल सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को कोरिया पुलिस द्वारा सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विदित हो कि दिनांक 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें कोरिया पुलिस द्वारा निबन्ध, रंगोली, चित्रकला एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी रखा गया। आयोजित उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से पधारे प्रतिभावान, साहसी एवं प्रतियोगिता में हिस्सा लिए बच्चे कार्यकम में पहुँचे। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्रीमती मधुलिका सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अंजली तिवारी, सदस्य बाल कल्याण समिति श्री रूप नारायण पाण्डेय, श्रीमती संध्या रामावत, श्रीमती अस्मिता जायसवाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आशीष गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती कविता ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी प्रतिपाल सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे, श्रीमरी सोनमती उर्रे जनपद सदस्य खड्‌गवाँ बच्चों का मनोबाल बढ़ाने हेतु उपस्थित रहे। बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन का आयोजन रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल, स्कूलपारा, बैकुण्ठपुर में दोपहर 01 बजे से रखा गया। सभी अतिथियों द्वारा सम्मानित बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदाय कर उपस्थित सभी बच्चो को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं अर्पित की। नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर, थाना कोतवाली प्रभारी अश्वनी सिंह एवं उप निरीक्षक रंभा साहू के द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही कार्यक्रम का सफल संचालन महेश मिश्रा के द्वारा किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply