अम्बिकापुर @पेट्रोल डीजल का दाम छत्तीसगढ़ में सबसे महंगाःललन

Share

अम्बिकापुर 19 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में महंगाई दिनोदिन बढ़ते जा रही है और इसका जिम्मेदार भूपेश की कांग्रेस सरकार है, कहते हुये और कांग्रेस सरकार की नीतियों को कोसते हुये सरगुजा भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह नें बताया कि जनता के हित में केन्द्र की मोदी सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स में 10 रूपये और 5 रूपये की कमी कर दी है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है परन्तु राज्य के हिस्से में आने वाले 27 प्रतिशत टैक्स में भूपेश सरकार एक पैसा कम करने को तैयार नहीं है, फलस्वरूप छ0ग0 समेत समस्त कांग्रेस समर्थित या शासित राज्य में डीजल और पेट्रोल सबसे महंगा बेचा जा रहा है।भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध एवं प्रमुखतः डीजल पेट्रोल के दाम को कम करने के लिए राज्य शासन द्वारा आरोपित टैक्स (वैट) को कम न करने के विरोध में भाजपा सरगुजा द्वारा अम्बेडकर चौक अम्बिकापुर पर दिनांक 20 नवम्बर 2021 को चक्काजाम करने का ऐलान किया है। उक्ताशय की जानकारी भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने दिया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply