अम्बिकापुर 19 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। मच्छरदानी टेंडर का पार्टनर के रूप में काम करने के नाम पर एक व्यक्ति ने अपने व्यावसायी दोस्त से 60 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया था। पीडि़त ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुभम गोयल पिता दिनेश गोयल निवासी आकाशवाणी चौक अंबिकापुर का है। 1 वर्ष पूर्व दिवाकर दिवेदी निवास रामानुजगंज द्वारा इसके दुकान गोयल बोरबेल जोकि आकाशवाणी चौक के पास अम्बिकापुर में स्थित है वहां आया और बोला मच्छरदानी टेंडर का काम है तुम मेरा पार्टनर रहोगे कहकर पहले बार में 30 लाख रुपए 9 अपै्रल 2020 को स्वयं लिया था। उसके बाद दिवाकर दिवेदी कई बार चेक के माध्यम से लगभग 30 लाख रुपए और लिया था। कुल 60 लाख रुपए ठगी कर लिया था। ठगी का एहसास होने पर सुभम गोयल ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी दिवाकर दिवेदी के खिलाफ 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में निरीक्षक राहुल तिवारी, उनि सुरजन पोर्ते, रूपेश महंत, संजय एक्का, इदरीश खान सक्रीय रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …