बच्चो ने भी पुलिस को दिखाया अपना प्रतिभा, प्रतिभा देख पुलिस भी रहा गई दंग

Share

बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कोरिया पुलिस करवाए विभिन्न आयोजन

बैकुण्ठपुर। पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा दिनांक 14.11.2021 से 20.11.2021 तक बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसके अन्तर्गत विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को खेलकूद, निबंध, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व, रंगोली, चित्रकला का विषय नशामुक्ति (फूल साइज के चार्ट पेपर ) एवं  खेलकूद कुर्सी दौड़ जिसमें उक्त सभीबप्रतियोगिताओ का आयोजन अपने संस्था से कराकर प्रथम एवं द्वितीय स्थान आने वाले प्रतिभागियों का नाम दिनांक 18.11. 2021 तक उपलब्ध कराने हेतु सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है, जिसमें सभी विद्यालयों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। बच्चो ने भी कोरिया पुलिस को दिखाया अपना प्रतिभा, बच्चो की प्रतिभा देख पुलिस भी रहा गई दंग।

बाल सुरक्षा सप्ताह में सारणी के अनुसार आज दिनांक को स्कूली छात्रों को गुड टच, बैड टच, साइबर क्राइम, पास्को एक्ट, नशा मुक्ति की जानकारी दिया गया। जिसमे दिनांक 14 एवं 15 नवंबर को आदर्श कन्या विद्यालय बैकुंठपुर के कुल 700 बालिकाओं व शकुंतला स्कूल की 250 बालक-बालिकाओं को गुड़ टच बैड टच, पास्को एक्ट, साइबर क्राइम, जेजे एक्ट, व नशा मुक्ति के संबंध में कोरिया पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में निजात अभियान की संपूर्ण जानकारी भी बच्चों को दिया गया। बाल सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर दिनांक 20.11.2021 को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा पुरस्कार हेतु स्थान व समय की सूचना पृथक से दी जावेगी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply