25 नवम्बर 2021 तक कर सकते है आवेदन
रायगढ़ ,18 नवम्बर 2021 (ए)। जिले में संचालित 9 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के पदों को प्रतिनियुक्ति एवं संविदा भर्ती के माध्यम से पूर्ण किया गया है। प्रतिनियुक्ति के इच्छुक शिक्षकों/कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति की प्रत्याशा के अध्यापन कार्य हेतु संलग्न किया गया है। वर्तमान में कुछ शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिनियुक्ति हेतु सहमति न देने के कारण संलग्न कर्मचारियों के स्थान पर प्रतिनियुक्ति हेतु रायगढ़ जिले व छत्तीसगढ़ के अन्य जिले में कार्यरत शासकीय शिक्षकों/कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन 25 नवम्बर 2021 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के एसएजीईएस खंड में कार्यालयीन समय में जमा किए जा सकते है।अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए आवेदक को अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन करने में दक्ष होना अनिवार्य है। आवेदन के साथ निर्धारित प्रारूप में सहमति पत्र, वरिष्ठता सूची जिसमें प्रथम पृष्ठ व पृष्ठ जिसमें कर्मचारी का नाम हो व अंतिम पृष्ठ अथवा संविलियन हुए कर्मचारी का संविलियन आदेश की प्रति संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। अन्य जिले के कर्मचारियों को उपरोक्त सहपत्रों के साथ अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
