अम्बिकापुर@6 वी राज्य स्तरीय ड्राप रोबॉल प्रतियोगिता सरगुजा जिले के 18 खिलाड़ी होंगे शामिल

Share

अम्बिकापुर 18 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। 6 वीं राज्य स्तरीय ड्राप रोबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता मुंगेली में 19 से 21 नवंबर 2021 तक आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिले के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। ड्राप रोबॉल एसोसिएशन आफ सरगुजा की टीम में 11 बालक व 7 बालिका भाग लेंगी। प्रतियोगिता में सरगुजा जिला के सिनियर व जुनियर वर्ग बालक-बालिका भाग लेंगी। सरगुजा जिला से राष्ट्रीय – अन्तराष्ट्रीय स्तर तक अपना पहचान बना चुके हैं। ड्राप रोबॉल एसोसिएशन आफ सरगुजा की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका पैकरा गोल्ड मेडलिस्ट के नेतृत्व में टीम भाग लेगी। इस टीम का अभ्यास विगत 21 दिनों तक गांधी स्टेडियम में राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर चला। बालिका टीम में प्रियंका पैकरा, संजना रावत, सोनल प्रिया लकड़ा, स्नेहा जायसवाल, श्वेता ठाकुर, प्रतिभा गुप्ता, जुही गुप्ता एवं बालक टीम में विक्की मालाकार, आयुष चौबे, ऋषभ मिंज, अश्विन खाखा, अलताब कुजूर, दीपक राम, विनायक विश्वास, शेखर ज्वाल प्रताप, विकास कुमार, राकेश राजवाड़े, राजेश जायसवाल, टीम मैनेजर रजत सिंह का नाम शामिल है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply