अम्बिकापुर@ग्राम लब्जी में पानी की किल्लत, आजाद सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन

Share

अम्बिकापुर 18 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के उपस्थिति में एवं ग्रामीण कार्यकारी जिला अध्यक्ष दिलेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि ग्राम नवापारा लबजी में ग्राम वासियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें मुख्य समस्याएं है कि आज तक लबजी में वहां के ग्राम वासियों को सही तरीके से पानी की सुविधा नहीं हो पाई है क्योंकि ग्राम में 2 हैंड पंप होने के कारण वहां के लोगों को सुबह 5:00 बजे से लाइन लगाना पड़ता है तब जाकर कहीं पानी मिल पाता है दूसरी समस्या यह है कि 1 या 2 घरों को छोड़कर वहां और किसी ग्राम वासियों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है और ग्राम में प्राथमिक शाला नहीं होने से वहां के बच्चे शिक्षा से वंचित है और प्राथमिक शाला करीबन वहां से 8 किलोमीटर की दूरी पर है जिससे हर बच्चा उच्च पाठशाला में जाने से वंचित रह जाता है इसलिए ग्राम लबजी में भी प्राथमिक पाठशाला का निर्माण किया जाए।
आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के द्वारा मांग किया गया है कि उपरोक्त सभी समस्याओं पर 10 दिवस के अंतराल में उचित कार्य शुरू कराया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह गणेश मिश्रा दिलेश्वर ठाकुर रितेश यादव ओमप्रकाश यू कुमार मुकेश आयुष संजीत आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply