बैकुंठपुर/ पटना 17 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत अंजो खुर्द में मजदूरी कर भोजन करते समय आपसी विवाद में मजदूरों के साथ मारपीट की घटना हुई। जिस पर मजदूरों ने पटना थाना में मामला दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार 9 नवम्बर को ग्राम पंचायत आंजो खुर्द निवासी रामा सिंह, राम सिंह एंव छबीलाल सिंह तीनो ने मिल कर काम करने गये मजदुर के साथ मारपीट की। घटना दिनांक को मजदूर रामलाल सिंह ने खाना खाने के बाद थाली मे हाथ थो दिया। जिस पर रामासिंह के परिवार के सदस्य छबीलाल सिंह ने, उसके साथ मार पीट की। जिसमे रामलाल सिंह ने बचाव किया, परंतु बाद मे रामा सिंह एंव राम सिंह, एंव छबीलाल सिंह तीनो ने मिल कर मार पीट की और रामलाल को घायल कर दिया। इस घटना के बाद जिसमे दिनाक 10 नवम्बर को पटना थाना मे रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही किया गया है। जिस पर मारपीट करने वाले अबतक खुले आम घुम रहे है।
मजदूर रामलाल का यह है कहना
मैं ग्राम आंजोखुर्द में रहता हूं खेती किसानी एवं मजदूरी काम करता हूं। कल दिनांक 09 नवम्बर को मजदूरी करने रामा के घर गया था रात्रि करीब 11 बजे राम सिंह के घर में खाना खा रहे थे तब मैं खाना खाकर थाली में हाथ धो दिया तो छबिलाल ने गंदी-गंदी गली देते हुए कहा कि थाली में क्यों हाथ धो रहे हो बोलकर छबिलाल, राम सिंह, रामा तीनों हाथ मुक्का डण्डा से मारपीट किये हैं। छबिलाल मुझे उठाकर घर के बाहर ले जाकर पटक दिया और बुरी-बुरी गाली देकर बोला यहीं पर जान से मारकर फेंक दूंगा। इस बीच छबिलाल ने डण्डा से मेरे बांये जांघ में मारा है और गाली दिया। जिसकी रिपोर्ट पुलिस को दी गयी पर कार्यवाही नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ा हुवा है।