रामानुजगंज@कुलपति की दौरे की जनप्रतिनिधियों को नहीं मिली जानकारी

Share

विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं से कराना था अवगत

रामानुजगंज 17 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। अंबिकापुर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक सिंह,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ डी के सिंह,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ के सहायक प्राध्यापक डॉ.सावन कुमार सिंह
शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक सिंह का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था इसके बाद भी नगर के किसी भी निर्वाचित एवं मनोनीत जनप्रतिनिधियों को संस्था के द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया उनके निरीक्षण कर चले जाने के बाद जब लोगों को सूचना मिली की कुलपति का आगमन हुआ था तो लोगों ने कहां की कॉलेज में अन्य कई समस्याएं व्याप्त है लेकिन उससे कालेज प्रबंधन को कोई सरोकार नहीं है यदि कुलपति का दौरा हुआ था तो नगर के निर्वाचित एवं मनोनीत जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना चाहिए था ताकि समस्याओं को लेकर चर्चा कर उसका समाधान निकाला जा सकता था लेकिन इस तरह से चुपके चुपके कार्यक्रम को निपटा देना नगर हित में नहीं है। क्योंकि उक्त महाविद्यालय में लगभग 1250 छात्र-छात्राएं अध्ययन रथ हैं। कम से कम उनके भविष्य के बारे में सोचना चाहिए था अन्य कार्यक्रम में अपनी पाप लूटी बढ़ाने के लिए या चंदा लेने के लिए कई जनप्रतिनिधियों को व्यक्तिगत तौर पर बार बर फोन करके बुलाया जाता है। लेकिन मूल समस्याओं से जुड़ी हुई चर्चा पर उनको कभी आमंत्रित नहीं किया जाता या कहा जाए तो इस विषय पर कभी विचार ही नहीं किया गया। वैसे भी विगत 1 महीनों से छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय प्रबंधन के बीच रस्साकशी का दौर चल रहा था जिसे किसी भी प्रकार से शांत कराया गया बाहर हाल मामला जो भी हो लेकिन उक्त विद्यालय के समस्याओं पर गंभीरता से विचार करना होगा नहीं तो इस कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार मय होकर रह जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply