शिक्षा मंत्री के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न
रायपुर, 16 नवंबर 2021 ( ए )। मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जवाहर लाल नेहरू शिक्षा समागम के समापन अवसर पर कहा कि राज्य में जिलों के शिक्षक और छात्रों ने भी कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा के दिए प्रशंसनीय पहल कर कई नवाचारी गतिविधियां संपादित की हैं। जिसके प्रदर्शन एवं अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों को जानकारी देने का अवसर प्राप्त हुआ है। यहां अन्य राज्यों की शैक्षणिक गतिविधियां को साझा किया गया। भविष्य में विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों का प्रभावी संचालन एवं क्रियान्वयन संभव हो सकेगा। कार्यशाला में पैनल एक्सपर्ट के द्वारा विचार विमर्श कर विभिन्न सुझाव भी दिए गए। विभिन्न सत्रों में प्राप्त सुझावों का विश्लेषण कर उनके आउटकम के आधार पर योजना और रणनीति तैयार की जावेगी, ताकि भविष्य में बेहतर शैक्षिक परिदृश्य निर्मित हो सके।
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …