अम्बिकापुर @छत्तीसगढ़ सरकार आर्थिक मसलों पर जनता को कर रही है गुमराह

Share

अम्बिकापुर 16 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के निर्देशन में प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल अनुसुईया उईके को ज्ञापन देकर राज्य शासन द्वारा आर्थिक मसलों पर अनर्गल बयानबाजी न देने हेतु मांग की है। ज्ञापन के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हर मसले पर आर्थिक सहायता राज्य सरकार को दे रही है, परंतु मुख्य मंत्री और जीएसटी मंत्री पैसों का हिसाब बताने की बजाय केंद्र पर ही जीएसटी क्षतिपूर्ति और अन्य मसलों को लेकर गलत बयानबाजी करती है जबकि राज्य मे कांग्रेस सरकार बनने के बाद लिया जा रहा ऊधार जनता के लिए ही आने वाले समय में सर दर्द साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा निरंतर छ0ग0, सरकार को आर्थिक सहायता आवश्यकता अनुरूप एंव संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत भी दे रही है,परंतु कोरोना काल से लेकर अभी तक छ0ग0 सरकार इन आर्थिक अनुदानों को लेखा- जोखा जनता के समक्ष न तो रख रही है। और न ही सही रूप में बता रही है। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से सूरजपुर जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, भाजपा महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रशांत शंकर त्रिपाठी, जिला सह कोषाध्यक्ष एवं आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अभिषेक शर्मा, मधुसूदन शुक्ला, अजय सिंह बबलू, विनोद दुबे, सर्वेश तिवारी संजीव वर्मा, वीर सोनी, शानू कश्यप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply