बैकु΄ठपुर @देश के नम्बर एक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता नहीं पचा पा रहे भाजपाई

Share

बैकु΄ठपुर 16 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है और सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया गया है भइयालाल राजवाड़े के इस बयान को लेकर जनपद सभापति जनपद सदस्य बैकुंठपुर व जिला महामंत्री कांग्रेस बिहारीलाल राजवाड़े ने कहा है कि पूर्व मंत्री और बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक यह भूल रहें हैं कि वर्तमान प्रदेश सरकार का नेतृत्व कर रहे भूपेश बघेल को देश का पहले नम्बर का मुख्यमंत्री होने का दर्जा मिला हुआ है और यह दर्जा उन्हें ऐसे ही नहीं मिला उनके द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों व प्रदेश को विकास कर मार्ग पर प्रसस्त करने की वजह से ही यह गौरव मुख्यमंत्री को मिल सका है। बिहारीलाल राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार जन उपयोगी योजनाओं किसान हितैसी योजनाओं सहित महिलाओं को लेकर जारी कई महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ लगातार काम कर रही है जिसकी वजह से भाजपा के लोग डरे हुए हैं क्योंकि मुख्यमंत्री की लोकप्रियता बढ़ रही है वहीं मुख्यमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत होकर ही इस तरह के बयान पूर्व मंत्री सहित भाजपाई जारी कर रहें हैं,वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री पूर्व बैकुंठपुर भाजपा विधायक आज रायपुर में जाकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी को मजबूत करने की भी बात कर रहें हैं जबकि स्वयं विधायक व मंत्री रहते इन्होंने कभी अपने संगठन व उससे जुड़े लोगों को महत्व नहीं दिया,जिसकी वजह भी रही कि इन्हें कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी के नकार दिया और इन्हें हार का मुंह देखना पड़ा, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री उम्रदराज हो चुके हैं और उल जलूल बयान देने की इनकी पुरानी आदत भी है और इनकी जबान भी फिसलती है इसी कारण कई बार यह खुद अपनी पार्टी के लिए भी किरकिरी की वजह बन जाते हैं और जनता के बीच भी कई बार अपनी उटपटांग बयानबाजियों को लेकर फंस जाते हैं उदाहरण स्वरूप मंत्री रहते इन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों व महिलाओं के हित के लिए कार्य कर रही माताओं बहनों के लिए उटपटांग बयान दिया था,और मंत्री रहते ही इन्होंने साहू समाज के लोगों के लिए अपशब्द कहे थे और जमकर इनकी आलोचना भी हुई थी,और यह भी एक कारण जिसकी वजह से इन्हें जनता ने पूर्व चुनाव में नकार दिया।अब जब जनता ने इन्हें नकार दिया है वहीं जब इन्हें यह भी आभास होने लगा है कि उम्रदराज होने की वजह से इन्हें इसबार चुनाव मैं मौका भी नहीं मिलने वाला यह प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की छवि साथ ही प्रदेश सरकार सहित प्रदेश की जनता के द्वारा चुनी हुई बड़े बहुमत की सरकार की आलोचना करके अपना टिकट पक्का करना चाह रहें जबकि यह केवल कुछ चाटुकारों के बीच घिरे कम जनाधार वाले नेता रह गए हैं और इनके द्वारा ऐसा बयान कहीं से शोभनीय नही है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply