अम्बिकापुर 16 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। रेवेन्यू बोर्ड का लिंक कोर्ट अम्बिकापुर सरगुजा में खोले जाने की मांग को लेकर सरगुजा अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा है। अधिवक्ता संघ के प्रवीण गुप्ता ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि सरगुजा जिला आदिवासी बाहुल्य है तथा सरगुजा संभाग में कमिश्नर एवं अपर कमिश्नर का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। संभाग के कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी का पुनरीक्षण एवं अपील का निराकरण कमिश्नर कार्यालय द्वारा किया जाता है तथा उसके आगे की सुनवाई का क्षेत्राधिकार रेवेन्यू बोर्ड को प्राप्त है, जो बिलासपुर में स्थित है। सरगुजा संभाग के लगभग 2000 अपील एवं पुनरीक्षण के प्रकरण माननीय रेवेन्यू बोर्ड में लंबित हैं। सरगुजा संभाग विस्तृत रूप से फैला हुआ है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 150 किलोमीटर है तथा बिलासपुर की दूरी 200 किलोमीटर है, उक्त परिस्थिति में अपने प्रकरण का निराकरण करने हेतु पक्षकारों को 350 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, ऐसी स्थिति में सरगुजा अधिवक्ता संघ रेवेन्यू बोर्ड का लिंक कोर्ट अम्बिकापुर, सरगुजा में खोले जाने की मांग राज्यपाल अनुसुइया उइके से की है।
