अम्बिकापुर 16 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। शहर के ब्रम्हरोड में युवतियों के दो गुटों में जमकर झगड़ा हुआ। इसके बाद दोनों ओर से कुछ युवक भी इसमें शामिल हो गए। इस मारपीट के दौरान मार्ग में लोगों की भीड़ लग गई थी। बीच सड़क पर युवतियों के दो गुटों में विवाद का क्या कारण है यह किसल को पता नहीं चल पाया। किसी बात को लेकर ब्रम्हरोड में पहले दो लड़कियों में कुछ कहा सुनी हुई जो थोड़ी ही देर में हाथापाई में बदल गई। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता दोनों ही लड़कियों के समर्थन में और लड़कियां वहां आ गर्इं। जिसके बाद वहां पर कई लड़कियों में मारपीट होने लगी। इसके बाद दोनों ओर से कुछ युवक भी वहां आ गए जिसपर उनमें भी झगड़ा होने लगा, थोड़ी देर तक मुख्य मार्ग पर मारपीट करने के बाद दोनों पक्ष पंचशील होटल गली में लड़ते हुए चले गए। जिसके थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया। अब तक किसी भी पक्ष द्वारा इस मारपीट की शिकायत थाने में नहीं की गई है परन्तु इस मारपीट के दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई और कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया था।
