मुंबई , 16 नवम्बर 2021 (ए)। महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई के कांजुरमार्ग इलाके में स्थित सैमसंग सर्विस सेंटर में बीती रात आग लग गई। दमकल विभाग के अनुसार आग लगाने की घटना रात करीब 0945 बजे हुई।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाडि़यां और पानी के चार टैंकर लगाए गए। घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
