रामानुजगंज@ट्रिपल मर्डर कांड का एसपी ने किया खुलासा

Share

रामानुजगंज 16 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। रघुनाथ नगर थाना अंतर्गत एक प्रेमी ने अपने पत्नी एवं पुत्री सहित प्रेमिका का हत्या कर फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। उक्त मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 21 जुलाई को आरोपी छत्रपति वर्मा ने अपनी पत्नी गायत्री वर्मा,पुत्री किरण प्रेमिका ललिता देवांगन को अपने वाड्रफनगर के किराए के मकान में हत्या कर लाश को घर में ही छोड़कर फरार हो गया था। उक्त मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने भादवी की धारा 302,201के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी इसी दौरान आरोपी छत्रपति वर्मा पिता शंखलाल कुशवाहा, उम्र 32 वर्ष को मध्य प्रदेश के मण्डला से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।
इस तरह दिया
हत्या को अंजाम
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने कहा कि उसकी प्रेमिका एक घड़ा सोना का सिक्का देने का वादा किया था जो उसने पूरा नहीं किया इसलिए उसके समोसे की चटनी में नींद का गोली मिलाकर गला रेत के हत्या कर दिया। वही अपनी पत्नी पर उसने अपने पिता के साथ अवैध संबंध को लेकर उसे भी नींद की गोली खिलाकर गला रेत कर हत्या करना स्वीकार करते हुए अपने लड़ी की गला रेत कर हत्या कर दिया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply