लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण वेतन के लिए भटक रहे अतिथि शिक्षक
रामानुजगंज 16 नवंबर 2021(घटती घटना) बलरामपुर रामानुजगंज जिले में सभी संकुल के अंतर्गत आने वाले हाइस्कूल व हायरसेकंडरी स्कूल में नियुक्त अतिथि शिक्षक इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। एक ओर अधिकारी मदद नहीं कर रहे दूसरी ओर राज्य शासन के द्वारा बजट देने के बाद भी लिपिक के लापरवाही के कारण उनको भुगतान नहीं हो पा रहा है। अतिथि शिक्षक वैसे भी स्कूल में अध्यापन कार्य मेहनत और इमानदारी के साथ करवाते हैं, लेकिन उसके बदले में उन्हें वेतन के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है। वेतन समय पर नहीं मिलने के कारण अतिथि शिक्षकों की वित्तीय स्थिति गड़बड़ा जाती है। वैसे भी उनको सारे कार्य उधारी में करने पड़ते हैं अभी हाल ही में स्कूल प्रारंभ हो गए हैं और अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने के कारण वह अपने घर परिवार में आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। अतिथि शिक्षक अपने वेतन की आस लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें वहां से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। राज्य शासन से बजट प्राप्त होने के बाद भी संबंधित विभाग के बाबू और अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ ले रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि अतिथि शिक्षकों को भुगतान करने के लिए दिवाली से पूर्व ही राज्य शासन ने बजट उपलब्ध करा दिया था बावजूद इसके आज तक उनका भुगतान नहीं हो पाया है। जिसके कारण पूरे जिले भर के अतिथि शिक्षक आर्थिक संकटों का सामना करने को मजबूर हैं।