बिलासपुर @ बयान देने के बजाय खनिज माफियाओं को बचा रहे साहब

Share


पत्रकारों ने पक्ष जानना चाहा,तो एफआईआर की दी धमकी


बिलासपुर ,15 नवम्बर 2021 (ए)। खनिज माफियाओं को बचाने में अधिकारी भी जुट गए हैं। अवैध उत्खनन को लेकर पत्रकार उपसंचालक डॉ दिनेश मिश्रा की बाइट लेने के लिए पहुंचे थे। लेकिन बाइट देने के बजाय उपसंचालक पत्रकारों को धमका रहे हैं, और कह रहे हैं कि अगर आपने मेरी बाइट ली तो मैं आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दूंगा। यहीं नहीं वीडियो लेने पर भी उन्होंने आपत्ति जताई। खारून नदीं क्षेत्र में अवैध क्रशर संचालक पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ा दिए हैं. पत्रकार उपसंचालक डॉ मिश्रा का पक्ष जानने के लिए गए थे। लेकिन उन्होंने पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने धमकी दी। अब क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अवैध उत्खनन से खारुन नदी का अस्तित्व खतरे में हैं।


Share

Check Also

बिलासपुर@ 411 करोड़ के मेडिकल एक्विपमेंट घोटाले में 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज

Share बिलासपुर,02 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीजीएमसी में 411 करोड़ के मेडिकल एम्पिमेंट …

Leave a Reply