नारायणपुर @ कुख्यात नक्सली कमांडर साकेत को डीआरजी के जवानों ने मार गिराया

Share


नारायणपुर, ,05 नवम्बर 2021 (ए)। एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान डीआरजी के जवानों ने कुख्यात नक्सली कमांडर साकेत को मार गिराया है। सोमवार की सुबह बहकेर के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुआ। जिसमें डीआरजी के जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए नक्सलियों के कमांडर को ढेर कर दिया है। एससी गिरिजा शंकर जायसवाल ने बताया कि छोटेडोंगर इलाके में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना लगातार मिल रही थी जिसे देखते हुए जवानों को एरिया डोमिनेशन के लिए लगाया गया था। इस दौरान जवान बहकेर के जंगल पहुंचे तो नक्सलियों के द्वारा जवानों पर फायरिंग की गई। जवानों के द्वारा तत्काल मोर्चा संभाल कर आत्म रक्षक जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें कंपनी नंबर 6 का कमांडर साकेत नुरेटी मारा गया। घटना स्थल की सर्चिंग में एक एके -47 रायफल मिला है। इलाके में सर्च अभियान जारी है। नक्सली कमांडर साकेत कांकेर जिले के अमाबेड़ा थाना क्षेत्र के बुढाकुरसे गांव का रहने वाला है। पिछले कुछ सालों से पूर्व बस्तर डिवीजन में वह सक्रिय रहा है। इलाके में इसके दहशत से ग्रामीण काफी परेशान चल रहे थे।मुठभेड़ में मारे जाने की खबर फैलते ही ग्रामीणों के द्वारा राहत की सांस ली जा रही है।


Share

Check Also

बीजापुर,@बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में 18 माओवादी ढेर

Share बड़ी मात्रा में हथियार बरामदबीजापुर,21 मार्च 2025 (ए)। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार …

Leave a Reply