Breaking News

बीजापुर, @ 5 दिनों बाद भी नक्सलियों के कब्जे में है अपह्रित इंजीनियर

Share


बीजापुर, ,15 नवम्बर 2021 (ए)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग के सब इंजीनियर अजय लकड़ा बीते 05 दिन पहले विभाग के भृत्य लक्षमण परतागिरी के साथ गोरना- मनकेलि में सड़क निर्माण कार्य का मुआयना करने गये थे, जहां से नक्सलियों ने दोनों का अपहरण कर लिया था, दूसरे दिन चपरासी को नक्सलियों ने नगर के करीब बंडागुडा तालाब के पास छोड़ दिया था। लेकिन इंजीनियर को नक्सलियों ने नहीं छोड़ा और आज भी इंजीनियर नक्सलियों के कब्जे में ही है। विश्वस्त सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार नक्सली जनअदालत लगाकर इंजीनियर को रिहा करने पर सहमति जता सकते हैं। लेकिन अभी तक अपह्रित इंजीनियर को रिहा नहीं किया गया है।
अपह्रित इंजीनियर अजय लकड़ा को छुड़ाने के लिए मासूम बेटे के साथ उनकी पत्नी अर्पिता लकड़ा जंगलों की खाक छान रही है। नक्सली क्षेत्र बुरजी में जाकर अर्पिता ने लोगों से मुलाकात की है। अर्पिता का कहना हैं कि उनके पति निर्दोष हैं साथ ही भी दिव्यांग हैं, उनके अलावा उनका और बेटे का कोई सहारा नहीं है। इंजीनियर की पत्नी ने नक्सलियों से मार्मिक अपील की है कि नक्सली उनके पति को छोड़ दें। इसी बीच बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कल अर्पिता से मुलाकात करके ढांढस बंधाया इसके साथ कि विधायक ने अपील की है कि उनके पति को नक्सली सकुशल रिहा कर दें। बावजूद इसके इंजीनियर अजय लकड़ा को नक्सलियों ने रिहा नहीं किया है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ गलत ब्लड रिपोर्ट देना पड़ा महंगा

Share @ उपभोक्ता आयोग ने जांच सेंटर को दिया चार लाख रुपए क्षतिपूर्ति देने का …

Leave a Reply