विधायक ने सांस्कृतिक शेड निर्माण एवं नवा बिहान भवन का किया भूमिपूजन
बैकु΄ठपुर 15 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने सोमवार से अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मनेंद्रगढ़ की ग्राम पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है। विधायक श्री कमरो सोमवार को अपने सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम पंचायत मुक्तियारपारा, ग्राम पंचायत नागपर, ग्राम पंचायत चिरईपानी के ग्राम सरौला, बंजी, ग्राम पंचायत हर्रा, जोबापारा, ग्राम पंचायत सेमरा, ग्राम पंचायत महराजपुर, दर्रीटोला, ग्राम पंचायत बरबसपुर, ग्राम पंचायत उजियारपुर, ग्राम पंचायत लोहारी, ग्राम पंचायत मोरगा, ग्राम पंचायत सेंधा, ग्राम पंचायत सरभोका में पहुंच कर ग्रामीणों का हालचाल पूछा एवं उनके स्थिति की जानकारी ली। विधायक गुलाब कमरों ने अपने जनसंपर्क के दौरान राह चलते ग्रामीणों एवं ग्रामीणों के खेत खलिहान में जाकर उनकी सुध ली और हालचाल जाना! इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण अधिकारियों से बात कर कराया। विधायक श्री कमरों ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मनेंद्रगढ़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंच कर लोगों को दीपावली एवं देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं दी और उनके सुख समृद्धि तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक श्री कमरो को अपने बीच पाकर ग्रामीण अपनी प्रसन्नता जाहिर की वही गुलाब कमरो भी सहज भाव से सभी ग्रामीणों से मिलकर उनके सुख-दुख की सुध ली! विधायक कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता का सुख दुख अपना सुख दुख बना लिया है और बिना समय गवाएं अपने क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर ग्रामीण जनता के सुख-दुख को साझा कर हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर बड़े पैमाने पर विकास के कार्य करा रहे हैं। विधायक कमरो लगातार क्षेत्र की जनता को एक से बढ़कर एक सौगात दे रहे हैं। उन्होंने जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी कि तहसील बनने के बाद केल्हारी इतना जल्दी उपखंड बन जाएगा और वहां पर एसडीएम कार्यालय खुल कर एसडीएम बैठने लगेंगे। लेकिन उनकी सक्रियता के कारण केल्हारी में एसडीएम कार्यालय भी खुलकर संचालित होने लगा और केल्हारी वासियों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व संबंधित प्रकरणों के निपटारे का लाभ मिलने लगा।
विधायक कमरों ने नवीन जिले की दी सौगात
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों के अथक प्रयासएवं लग्न सिलता के कारण मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के नवीन जिले का गठन हो सका विधायक श्री कमरों के अथक प्रयास से ही नए जिले की सौगात मिली है जिससे क्षेत्र की जनता अपने विधायक गुलाब कमरों का आभार करते नहीं थक रही है विधायक श्री कमरों अपने अथक प्रयास से क्षेत्रवासियों को एक से बढ़कर एक बड़ी-बड़ी सौगातें दी है चाहे जाति प्रमाण पत्र स्थानीय स्तर पर ही बनवाने की बात हो चाहे वन अधिकार पट्टा देने की बात हो चाहे गांव के विकास की बात हो चाहे धान समर्थन मूल्य दिलाने की बात हो चाहे नागपुर में नवीन कॉलेज की स्थापना की बात हो हर क्षेत्र में उनके द्वारा बड़े पैमाने पर जनता के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं उनके ही अथक प्रयास से गांव गांव में सड़कों की जाल बिछाई जा रही है।
सांस्कृतिक शेड निर्माण एवं नवा बिहान भवन का किया भूमिपूजन
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मनेंद्रगढ़ के विभिन्न पंचायतों के सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम पंचायत हर्रा में 1 लाख 50 हजार का सांस्कृतिक शेड निर्माण ग्राम पंचायत सेमरा में 5 लाख का नवा बिहान भवन का भूमिपूजन किया। विधायक श्री कमरों ने सरोला में भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान के दौरान युवाओं एवं ग्रामीणजनों से निजात अभियान का समर्थन कर अभियान में सहयोग कर नशे से दूर रहने के लिए अपील की है! जन संपर्क अभियान के दौरान विधायक श्री कमरों के साथ ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, जन जागरण प्रभारी के डमरू रेड्डी, अशोक बनर्जी, डॉ एसएल सिंह, इस्तियाक अली, कृष्णा राय, नगीना साहू, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शहनवाज अली, रोहित राय,जनपद सदस्य आरती सिंह, सरपंचगण अजय सिंह, मालती सिंह, मानमती, तेजकुवारी, श्याम बाई, शारदा बैगा, बूटल सिंह, रमेश सिंह, सावन कुमार, कदमकुँवर, बैसाखू सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।