अम्बिकापुर @कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन

Share

अम्बिकापुर 15 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया कि काँग्रेस की भूपेश सरकार महंगाई को लेकर नौटंकी करने पर उतारू है। जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल में 25 परसेंट वैट लागू है जिसे सरकार चाहे तो हटा सकती है लेकिन हटाती नहीं है बल्कि सीमेंट की कीमतों में भी बेतहाशा मूल्य वृद्धि कर आम जनता का बुरा हाल कर रखा है। इसी तारतम्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई जिसमें भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू तथा भाजयुमो के प्रभारी अनुराग सिंह देव के मार्गदर्शन व उपस्थिति में भाजयुमो ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। इस दौरान भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया की मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने दीपावली के दिन पेट्रोल में ₹5 तथा डीजल पर ₹10 वैट कम करने की घोषणा की थी जिसके बाद विभिन्न राज्यों की सरकारो ने भी पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम कर जनता को महंगाई से राहत दिलायी लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अभी तक पेट्रोल-डीजल पर टैक्स नही घटाया है। इनके विरोध स्वरूप भारतीय जनता युवा मोर्चा 15 नवंबर सोमवार से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों, समस्त नगर निगम,नगर पालिका तथा नगर पंचायतों में लगातार भिन्न-भिन्न तरीके से प्रदर्शन करेगी जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस,सभा,नुक्कड़ सभा मोटरसाइकिल की सूखी टंकियों के साथ पैदल रैली,सहित अन्य तरीकों से तब तक भारतीय जनता युवा मोर्चा यह कार्यक्रम करती रहेगी जब तक सरकार छत्तीसगढ़ में वैट कम नहीं करती तथा सीमेंट के मूल्य कम नहीं करती। अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर चलने वाली प्रदेश सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा मुखर होकर आंदोलन करेगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply