रायगढ़ @ शहीद का शव आज सुबह पहुंचेगा गृहग्राम

Share


मुख्यमंत्री देंगे श्रद्धांजलि,आज रायगढ़ बंद का आह्वान
रायगढ़ , 14 नवम्बर 2021 (ए)
। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनके परिवार का शव आज रायपुर पहुंचेगा जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जारी प्रोटोकॉल में इस बात का उल्लेख किया गया है इससे यह बात सामने आई है कि शहीद का शव रायगढ़ कल सुबह तक ही आने की संभावना है। इधर कुछ संगठनों ने शहीद त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर बंद का आह्वान भी किया है।
मणिपुर के बिहांग को चेक पोस्ट पर शनिवार को मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट के एक हमले में शहर के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बेटे विप्लव त्रिपाठी शहीद हो गए थे वहीं विप्लव की पत्नी और उनका 5 साल का बच्चा की भी गोली लगने से मौत हो गई थी । इस घटना की जिम्मेदारी रूक्करु्र ने ली है जो एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन है। इस घटना के बाद पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि शहीद और उनके परिवार का शव वायुसेना के विशेष विमान से रायपुर लाया जाएगा। वहां से उनका शव फिर रायगढ़ लाया जाएगा। एयरपोर्ट पर ही अंतिम विदाई की प्रक्रिया की जाएगी वहीं मुख्यमंत्री शहीद को श्रद्धांजलि भी देंगे। इसके बाद शव को रायगढ़ लाये जाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
शव कल सुबह तक रायगढ़ आने की संभावना है। शव के अंतिम दर्शन के लिए रामलीला मैदान में रखे जाने की व्यवस्था की गई है, जहां शहर के आम और खास उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
शहर के शहीद विप्लव त्रिपाठी की शहादत की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मणिपुर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा ने जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित देश के तमाम बड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है। रायगढ़ के तमाम लोगों के साथ-साथ राज्य के कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल, विधायक प्रकाश नायक, संसद गोमती से ने भी इस घटना पर दुःख जताते हुए शोक के इस अवसर शहीद के परिजनों के साथ खड़े रहने की बात की है।


Share

Check Also

रायगढ़,@ भ्रष्ट ठेकेदार हुआ गिरफ्तार

Share जल जीवन मिशन योजना का 25 लाख रूपए का किया था गबनरायगढ़,30 मार्च 2025 …

Leave a Reply