The Vice President, National Commission for Scheduled Tribes (NCST), M/o Tribal Affairs, Ms. Anusuiya Uikey addressing a press conference, in New Delhi on September 24, 2018.

अम्बिकापुर @राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके गोंड़ समाज के कार्यक्रम में होंगी शामिल

Share

अम्बिकापुर 14 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके 15 नवम्बर 2021 को एकदिवसीय प्रवास पर अम्बिकापुर आ रही हैं। सुश्री उइके सर्किट हाउस अम्बिकापुर से दोपहर 12ः50 बजे अजिरमा स्थित गोड़ समाज भवन ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेंगी और वहां पहुंचकर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। वे अपरान्ह 04ः00 बजे गोड़ समाज भवन ग्राउंड से प्रस्थान कर सर्किट हाउस अम्बिकापुर पहुंचेंगी। राज्यपाल सुश्री उईके रात्रि 10ः20 बजे रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर पहुंच कर अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply