अम्बिकापुर 14 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कांग्रेस 14 से 29 नवंबर तक सघन जनसंपर्क और जन जागरण अभियान चलाएगी। इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक राजीव भवन में रखी गई।6 घंटे तक चली मैराथन बैठक में जिला कांग्रेस,महिला कांग्रेस, पंचायती राज संगठन, नगरीय निकाय, और सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से रायशुमारी कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए आजादी के हीरक महोत्सव के प्रदेश प्रभारी जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि अंग्रेजों के शासन के बाद हमारे अंग्रेजों ने जिस आजादी को हासिल किया है उसे बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। पादप औषधि बोर्ड के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने आयोजन की मंशा से अवगत कराते हुए कहा कि इसके माध्यम से हमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को कांग्रेस से जोड़ना है।नई युवा पीढ़ी को कांग्रेस की रीति नीति से जोड़ने और उन्हें आजादी के परवानों की संघर्ष गाथा से अवगत कराने यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जयंती से पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती तक सतत कार्यक्रम किया जाना है।उन्होंने कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओ की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने इस कार्यक्रम से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर बल दिया।महापौर डॉ अजय तिर्की ने शहरी क्षेत्र में समन्वय और सहयोग के कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला जिला।कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले चरण में ब्लॉक स्तर पर पदयात्रा का कार्यक्रम है। 19 नवम्बर को राजधानी रायपुर में पंचायती राज का सम्मेलन है। सम्मेलन में भाग लेने सरगुजा से पांच हजार से ज्यादा वर्तमान और पूर्व निर्वाचित जन प्रतिनिधि रवाना होंगे। इसके लिए समन्वयक और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से बूथ स्तर पर पदयात्रा का आयोजन किया जाना है। पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़ने और उन्हें सरकार की कार्यों की जानकारी देना के मकसद से स्थानीय स्तर पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया कार्य की जानकारी एकत्र कर उसका प्रचार प्रसार करना है, साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव पूर्व किए 36 वालों में से 25 के पूरा होने की जानकारी और केंद्र सरकार द्वारा धान खरीदी में की जा रही दिक्कत को अवगत कराया जाएगा ।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, प्रदेश सचिव श्रीमती नीतू सिंह ,महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मधु दीक्षित,कोषाध्यक्ष राजेश मलिक,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा अंबिकापुर ग्रामीण,कृपा गुप्ता लखनपुर, राजनाथ सिंह उदयपुर ,पालू गुप्ता बतौली, बलराम यादव मैनपाट,वायु श्री सिंह दरिमा,तिलक बेहरा सीतापुर ,अरविंद सिंह गप्पू, सैयद अख्तर ,राम विनय सिंह ओमप्रकाश सिंह,शैलेन्द्र प्रताप सिंह, आशीष वर्मा राधा रवि,प्रमोद चौधरी ,अजय सिंह बडू, हिमांशु जायसवाल, दिलीप धर,नीतीश ताम्रकार सुभम जायसवाल, आतिफ रजा, अमित तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????